दहेज हत्या में पांच लोगों पर मुकदमां दर्ज पति गिरफ्तारं।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
हरदोई,पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कछियन पुरवा में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत होने से पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि युवती का शव संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। उसके पिता कमलेश पुत्र राधेश्याम निवासी कटिघरा की तहरीर पर दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है।आरोपी पति कौशल पुत्र झब्बू लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि मृतका का पति कौशल , देवर कपिल व निर्मल , निर्मल की पत्नी, सास अक्सर दहेज की मांग किया करते थे ।दहेज की मांग पूरी न होने के कारण बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के पति कौशल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है