पुलिस उप महानिरीक्षक ने हाईवे कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, शिव भक्तो से वार्तालाप की
ब्यूरो रिपोर्ट
कांवड़ यात्रा के सफल सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन के दृष्टिगत *पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा दिनांक 18.07.2025 को पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ आयुष विक्रम सिंह के साथ जनपद मेरठ के *मोदीपुरम, दौराला टोल* तथा *मुजफ्फरनगर बॉर्डर* तक हाईवे कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं शिव भक्तो से वार्तालाप किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन, प्रकाश व्यवस्था, यात्री सुरक्षा व सुविधा तथा कांवड़ यात्रा के दौरान सीसीटीवी कैमरो से की जा रही निगरानी की समीक्षा की गई। कांवड़ मार्गो पर डयूटी मे लगे पुलिस बल को चैक कर ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। ➡️ सिवाया टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया एवं टोल मैनेजर व कर्मियो से सुचारू कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में वार्ता की गई।➡️ कांवड़ मार्ग में जहां जहां पर कट है, उन जगहों पर ‘धीरे चले’ के सांकेतिक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये।
➡️ हाईवे के सिवाया टोल प्लाजा, पल्लवपुरम, परतापुर इन्टरचेंज आदि जगहो पर अतिरिक्त फोर्स रिजर्व मे रखने के निर्देश दिये गये।
➡️ कांवड़ ड्यूटी पर लगा समस्त पुलिस बल ध्यान केन्द्रित रखते हुए सजगता से ड्यूटी करें।
➡️ समस्त अधिकारी अपने साथ सिर्फ हमराह लेकर न चले, QRT भी साथ लेकर चले।
➡️ कांवडिये अपनी निर्धारित लेन मे चले एवं सडक पर न सोयें, सडक से हटकर ही निर्धारित जगहो पर विश्राम करें, इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।