बरदहा नदी पुल पर मिट्टी बहाव मामले में डीएम सख्त, सेतु निगम की लापरवाही पर जताई नाराजगी, जांच समिति गठित, दोषियों पर होगी कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज
*चित्रकूट/मानिकपुर -* बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते मानिकपुर तहसील क्षेत्र में बरदहा नदी पर बने पुल के पास की मिट्टी बह जाने की घटना ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि पुल के दोनों ओर तटबंध तो बना दिए गए थे, लेकिन सुरक्षात्मक कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था, जिससे तेज बारिश में मिट्टी बह गई। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए प्रथम दृष्टया दोषी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने मौके से ही एक जांच समिति गठित करने और उसकी रिपोर्ट शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही के लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोहम्मद जसीम, अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनहित और सुरक्षा से जुड़ी इस लापरवाही पर अब शासन की नजरें टिक गई हैं, और आने वाले दिनों में इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई संभव मानी जा रही है।