Etawah News: जसवंतनगर में पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, लूटा हुआ मोबाइल किया बरामद
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर के सिसहाट मोड़ पर हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है।प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि ग्राम सिसहाट निवासी संजय उर्फ संजू के पुत्र अर्पित का रियलमी मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनीष कुमार ने फोर्स के साथ घेराबंदी की।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राम ताल निवासी बंटी (22), पुत्र चुन्नीलाल को रेलवे पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी में लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।