Etawah News: जसवंतनगर में महिला के साथ की मारपीट, सीएससी उपचार जारी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा क्षेत्र के गांव दशहरी में मंगलवार की देर शाम करीब नौ बजे गांव के रहने वाले उनके पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया, सीएससी में उपचार चारी, पुलिस जांच में जुट गई।घायल सरिता देवी ने बताया कि मारपीट के वक्त उनके पति रघुवीर यादव घर नहीं थे ट्रैक्टर लेकर गए हुए थे महिला घर में बच्चों के साथ अकेली थी तभी रात करीब नौ बजे गांव दशहरी के रहने वाले उनके पड़ोसी दो लोग आए और खेत की बात करते हुए मारपीट करने लगे जिसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गई मारपीट की जानकारी मिलते ही पति रघुवीर ने 108 एम्बुलेंस से जख्मी हालत में पत्नी सरिता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में उपचार हेतु भर्ती कराया।
सीएससी अधीक्षक वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला को लाठी डंडों से पीटा गया जिससे महिला को गंभीर चोटें आई है साथ ही डॉक्टर उदयवीर के द्वारा महिला का उपचार जारी है। घायल महिला के पति ने मारपीट की शिकायत थाना जसवंतनगर में की तो थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।