Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: पोर्टल हैक कर बनाते थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, तीन गिरफ्तार

 पोर्टल हैक कर बनाते थे फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, तीन गिरफ्तार, 


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

टड़ियावां हरदोई। बेनीगंज टड़ियावां पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए सीआरएस (क्रैडल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) पोर्टल को हैक कर नकली जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 


आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, चार फर्जी प्रमाण पत्र और पोर्टल की यूजर आईडी व पासवर्ड की छाया प्रतियां बरामद की गई हैं पूरे मामले की शुरुआत 4 जुलाई को ग्राम विकास अधिकारी राजीव श्रीवास्तव की शिकायत से हुई। उन्होंने थाना टडियावां में तहरीर दी कि उनकी सरकारी आईडी हैक कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीआरएस पोर्टल पर फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लखनऊ निवासी अभिषेक गुप्ता, कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र मद्धेशिया और बिहार के सहरसा निवासी रूपेश कुमार शामिल हैं। 


पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि वह जनसुविधा केंद्र चलाता है और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिषेक के संपर्क में आया था। अभिषेक व रूपेश ने उसे 10 हजार रुपये में सीआरएस पोर्टल की लॉगिन आईडी उपलब्ध कराई, जिससे वह 200-250 रुपये में फर्जी प्रमाण पत्र बनाता था पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिस्टम को हैक कर यह फर्जीवाड़ा किया गया है और संबंधित विभाग को सिस्टम की खामियों को लेकर भी अलर्ट किया जाएगा पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के विरुद्ध एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe