लोकेशन बोकारो से नेशनल हैड और लीगल एडवाइजर अधिवक्ता राजेश कुमार की
मंडलकारा चास में एक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
एंकर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनिल कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक -20.07.2025 को *मंडलकारा चास में एक जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर* का आयोजन किया गया । चास जेल में आयोजित इस जेल अदालत में जिसके सदस्य श्री मनोरंजन कुमार नo-1, CJM बोकारो एवं डिप्टी चीफ LADC श्रीमती पम्मी कुमारी थे।साथ ही मंडल कारा चास में स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें जेल में कुल 58 कैदियों की स्वास्थ्य जांच किया गया एवं मेडिसिन उपलब्ध कराया गया, जिसमें 54 पुरुष एवं 04 महिला थे।
साथ ही मंडल कारा चास में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें जेलर श्री निखिल कांत एवं अन्य वक्ताओं द्वारा चास जेल के कैदियों को कानूनी जानकारी दी गई। कैदियों को डालसा अंतर्गत दी जाने वाली विभिन्न विधिक सहायता और कैदियों के प्राप्त अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।