कुशीनगर,,, शम्भू गिरी
रोटरी क्लब कुशीनगर ने किया 400 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब कुशीनगर मण्डल-3120 ने रविवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत कसया स्थित गांधी चौक के पुलिस चौकी पर स्टाल लगाकर विभिन्न प्रजातियों के 400 से अधिक फलदार और छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया।रोटरी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला उद्यान विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें अमरूद, सहजन, जामुन, बेल, नीम, क्रोटन, महोगनी, मल्लेश्वरी और आंवला के पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर उपस्थित नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि व रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि रोटरी के इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में पौधारोपण की महत्ता भी बढ़ेगी।
रोटरी के सचिव विजय गुप्ता ने कहा, "रोटरी क्लब के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज में पौधारोपण की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके और पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
इस अवसर पर रोटरी के सह–संरक्षक वाहिद अली, सचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, संयुक्त सचिव सदरे आलम, सह–कोषाध्यक्ष अमरेंद्र नारायण सिंह, निदेशक अश्विनी जायसवाल, रंजीत श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील सिंह, अखिलेश शर्मा, अरुण मौर्य, आनंद जायसवाल, आशीष अग्रवाल, अज़बान रहेजा, समृद्धि अग्रवाल, शाह्नवी, शुभ प्रताप एवं आदिल खान उपस्थित रहे।