जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक संपन्न।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 13.06.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत विद्यालय प्रधानों द्वारा प्रतिदिन भेजे जाने वाले एसएसएस रिपोर्टिंग सिस्टम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।बैठक के दौरान शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की प्रगति, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, छात्रों की पोषण स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा दीपक कुमार को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में पोषण युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की सतत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही, शिक्षा विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और उनके सुचारू क्रियान्वयन हेतु समुचित रणनीति अपनाने पर विशेष बल दिए जाएं। साथ ही साथ विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएं। साथ ही, रसोइया/सहायिकाओं को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना से लाभान्वित करने, उन्हें आयुष्मान भारत एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के प्रभावी संचालन हेतु विद्यालयों में नियमित रूप से तिथि भोजन आयोजित करने , 14 जून 2025 को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच की कार्य योजना तैयार करने ,वित्तीय वर्ष 2025-26 में विद्यालयों में पके भोजन का नमूना जांच के संबंध में अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए।बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त श्रीमती स्मिता टोप्पो सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों ने भाग लिया।