Type Here to Get Search Results !
BREAKING

भोपाल: विकास कार्यों की प्रगति, संजीवनी क्लीनिक, पॉलीहाउस एवं तहसील भवन निर्माण का कलेक्टर ने लिया जायजा

 लोकेशन भोपाल रिपोर्टर मुकेश सिंह 

*कलेक्टर ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण*


*विकास कार्यों की प्रगति, संजीवनी क्लीनिक, पॉलीहाउस एवं तहसील भवन निर्माण का कलेक्टर ने लिया जायजा*

भोपाल: 11 जून 2025


 कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों की प्रगति, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति और नगर प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


         कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने सबसे पहले तुलसी नगर में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही बहुउद्देश्यीय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की डिजाइन में संशोधन कर तीसरे तल के साथ चौथे तल के निर्माण के निर्देश दिए ताकि एक ही परिसर में शासन के विभिन्न विभागों के कार्यालयों को समाहित किया जा सके। साथ ही परिसर में पार्किंग की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।


  इसके उपरांत उन्होंने सेवानियां गौड़ / सूरज नगर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सिविल डिस्पेंसरी एवं मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक का निरीक्षण किया। यहां डॉ. अनसूया बामनिया ने बताया कि क्लीनिक में प्रतिदिन औसतन 50 मरीजों की ओपीडी होती है और 12 से अधिक प्रकार की जांचें उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान स्टाफ की कमी पाए जाने पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को शासन को प्रस्ताव भेजकर डॉक्टरों एवं स्टाफ नर्सों की तत्काल नियुक्ति की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।  

कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत बरखेड़ी बाजयफ्ता में संरक्षित खेती योजना अंतर्गत सौदान सिंह कुशवाह द्वारा संचालित पॉली हाउस का भी निरीक्षण किया। श्री कुशवाह ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ भूमि में जरवेरा एवं जिप्सोफिला फूलों की खेती के लिए 40 लाख रुपये का ऋण लेकर पॉलीहाउस की स्थापना की है, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त हुआ। इस खेती से उन्हें प्रतिवर्ष 10 से 12 लाख रुपये की आमदनी हो रही है।


     भ्रमण के दौरान लालघाटी चौराहे पर भीख मांग रही महिलाओं को देखकर कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल संबंधित भिक्षु दलों को रिहैबिलिटेशन सेंटर में भेजने के निर्देश दिए।उन्होंने चेतावनी दी कि जो व्यक्ति रिहैबिलिटेशन सेंटर नहीं जाना चाहते, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।


   इसके अतिरिक्त सिंह ने लालघाटी क्षेत्र में तहसील हुजूर के लिए निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भवन शाखा श्रीमती शिरीन खान एवं एसडीओ श्री सुनील निगम को निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही भवन परिसर में 50 कारों और 200 टूव्हीलर्स की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe