Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

लखनऊ: फैलाओ पंख भरो उड़ान कैनवास के रंग से हो नई पहचान, श्री कृष्ण दत्त एकेडमी वृंदावन में फाइन आर्ट वर्कशॉप का हुआ उत्साहपूर्वक आगाज

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

*फैलाओ पंख भरो उड़ान कैनवास के रंग से हो नई पहचान, श्री कृष्ण दत्त एकेडमी वृंदावन में फाइन आर्ट वर्कशॉप का हुआ उत्साहपूर्वक आगाज* 


  लखनऊ:  सरोजनी नगर स्थित श्रीकृष्ण दत्त एकेडमी वृंदावन में बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में प्रकृति से जोड़ने और उनके अंदर स्थित कला का सुचारू रूप से विस्तार करने ,रचनात्मकता को बढ़ानेके लिए छह दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। 2जून से 6जून तक कार्यशाला चलेगी तदोपरांत प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। प्रथम तीन स्थान आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

सप्ताहित वर्कशॉप की शुरुआत में बच्चों युवाओं और बड़ों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्ण दत्त अकैडमी की आर्ट गैलरी में किया गया।इस वर्कशाप का उद्घाटन एकेडमी की एडिशनल डायरेक्टर कुसुम बत्रा, सरोजिनी नगर की पार्षद द्रोपदी रावत ,महाराजा बिजली पासी किले की प्राचार्य सुमन गुप्ता ,गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज की प्राचार्य रश्मि शर्मा, सर्वांगीण विकास के मैनेजर विवेक सिंह, मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज नीलमथा से वीरेंद्र यादव, के साथ मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्जवलन कर कैनवास में रंगों के हस्ताक्षर के साथ हुई। इसमें रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह,शिक्षक प्रतिनिधि एवं समाजसेवी रीना त्रिपाठी ,मुकुल पांडे, सुधीर मिश्रा व अभिभावक उपस्थित रहे। एस के डी अकादमी से सुभाष तिवारी, एस डी त्रिपाठी, निमिषा,प्रेरणा, अस्मित कौर के निर्देशन में कार्यशाला शुरू की गई   

श्री कृष्ण दत्त अकादमी में आयोजित इस साप्ताहिक वर्कशॉप में बच्चों को कैनवास पेंटिंग ,क्ले मॉडलिंग ,डिजिटल पेंटिंग और फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण बारीकियों से परिचित कराया जाएगा। यह आयोजन बच्चों को प्रकृति से जोड़ने की अच्छी मुहिम है। दो घंटे की इस कार्यशाला में बच्चों को विभिन्न विधाओं से जोड़ते हुए समय के सदुपयोग और प्रकृति से जोड़ने का प्रयास कर जागरूक किया जाएगा। एडिशनल डायरेक्टर कुसुम बत्रा ने बताया कि प्रशिक्षण को बच्चों की रुचि के अनुसार मार्गदर्शन प्राप्त कराया जा रहा है तथा इस कार्यशाला से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा इसी सोच के साथ इस नई कार्यशाला की शुरू की जा रही है।

     छह दिवसीय कार्यशाला के प्रशिक्षक लोकेश वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में परंपरागत और आधुनिक कलाओं का समावेश रखा गया है इसे वैज्ञानिक युग की प्रमुख आवश्यकता फोटोग्राफी से भी जोड़ दिया गया है कम समय में बच्चों को फाइन आर्ट का एक अच्छा पैकेज उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रशिक्षक नामित वर्मा ने कहा कि बच्चे क्ले आर्ट के माध्यम से मिट्टी से जोड़कर आकृतियों के निर्माण की कला जहां सीखेंगे वही बच्चों का सीधे प्रकृति से जुड़ाव बढ़ेगा।

वही प्रशिक्षक राज किरण द्विवेदी डिजिटल पेंटिंग और फोटोग्राफी के माध्यम से आज के समय में बच्चे और बड़े सभी की प्रासंगिकता है कैमरे और मोबाइल के माध्यम से उपयुक्त फोटोग्राफी कैसे की जाए यह सभी लोग सुगमता से जान सकते हैं इसके लिए यह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। शिक्षिका रीना त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्कशॉप से अपनी हॉबी को निखारने का अच्छा मौका मिल रहा है बच्चों और बड़े सभी लोग रुचि पूर्वक इसमें भाग ले रहे हैं और क्रिएटिविटी डेवलपमेंट हेतु बहुत ही अच्छाहै।

      कार्यशाला में प्राप्त प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु एग्जीबिशन के माध्यम से सीखी गई कलाकृतियों को प्रदर्शित करेंगे इसके लिए श्री कृष्ण दत्त अकादमी आर्ट गैलरी में 6 जून को एक आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें क्षेत्र के सभी लोग आमंत्रित हैं और बच्चों की तथा संस्था में उपलब्ध पेंटिंग का अवलोकन व खरीदारी भी कर सकते हैं।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe