Type Here to Get Search Results !
BREAKING

कांकेर: पखांजूर-महाराष्ट्र मार्ग की बदहाली पर बढ़ा आक्रोश: मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य अधर में

 पखांजूर-महाराष्ट्र मार्ग की बदहाली पर बढ़ा आक्रोश: मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद निर्माण कार्य अधर में।


रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज पखांजूर से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क की दयनीय स्थिति से परेशान होकर धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार पखांजूर के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा गया है।


मुख्यमंत्री की जनसभा में सड़क के नवनिर्माण की घोषणा के बावजूद, आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में भारी निराशा है।

यह सड़क पखांजूर और महाराष्ट्र के गढ़चिरोली, चंद्रपुर तथा नागपुर के बीच एक जीवनरेखा है, जिसका उपयोग लगभग 30 गांवों के हजारों ग्रामीण प्रतिदिन स्कूल, अस्पताल, शासकीय कार्यालयों और व्यापारिक गतिविधियों के लिए करते हैं। मरीजों और व्यापारियों का भी महाराष्ट्र के इन शहरों में नियमित आना-जाना रहता है। लेकिन, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और उसकी जर्जर हालत ने आवागमन को अत्यंत जोखिम भरा बना दिया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर चलना अब "दुभर" (कठिन) हो चुका है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। 


पत्र में इस बात पर जोर दिया गया है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं पखांजूर की जनसभा में इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के महीनों बाद भी धरातल पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है।

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि स्थानीय विधायक और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां इसी सड़क के निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन तक कर चुके हैं। यहां तक कि यह मामला विशिष्ट अधिकारियों से भी आगे बढ़ चुका है, लेकिन आज तक सड़क निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की पहल नहीं हुई है।



ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन से तत्काल हस्तक्षेप कर इस अति-महत्वपूर्ण मार्ग के नवनिर्माण को प्राथमिकता देने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लाखों लोगों को दैनिक आवागमन में हो रही कठिनाइयों से निजात मिल सके।


यह मुद्दा अब स्थानीय राजनीति में गरमाता जा रहा है और आगामी दिनों में इस पर और अधिक दबाव बढ़ने की संभावना है।



इस संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत विश्वास, एवं रूप सिंह पोटाई का कहना है कि जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने पर कांग्रेस के बैनर तले चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।



इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत विश्वास, रूप सिंह पोटाई, राजदीप हालदार, अमर मंडल, निहार सरकार, विकाश मंडल, सुमित टिकेदार, सपन विश्वास, सुप्रकास मल्लिक सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe