Type Here to Get Search Results !
BREAKING

पीलीभीत: पत्रकारिता दिवस पर पूरनपुर प्रेस क्लब के आई कार्ड वितरण के साथ पत्रकारिता दिवस मनाया गया

 _*रिपोर्ट - हैदर खान / ब्यूरोचीफ पीलीभीत*_

*संक्षेप -* पत्रकारिता दिवस पर पूरनपुर प्रेस क्लब के आई कार्ड वितरण के साथ पत्रकारिता दिवस मनाया गया।_


_*विस्तार -* तहसील पूरनपुर में पूरनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेश कुमार के मार्गदर्शन में पूरनपुर प्रेस क्लब के आई कार्ड वितरण के साथ पत्रकारिता दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूरनपुर नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता और पूरनपुर कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र कुमार मौजूद रहे। इस समारोह पूरनपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे। पूरनपुर कोतवाली निरीक्षक सतेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पूरनपुर प्रेस क्लब अन्य संगठनों से हटकर निष्पक्ष पत्रकारिता को समर्थन कर रहा है और भविष्य में भी पूरनपुर प्रेस क्लब के सदस्य निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें। पूरनपुर प्रेस क्लब के समस्त सदस्यों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए उन्होंने पूरनपुर प्रेस क्लब को मजबूती देने में पत्रकारों की भूमिका को सराहा। कार्यक्रम का संचालन रियाज़ अहमद ने किया। पूरनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में हमारे प्रेस क्लब के साथी के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो प्रेस क्लब उसके लिए आधी रात में भी खड़ा है, बस आप गलत ना हो, गलत के साथ प्रेस क्लब नहीं होगा चाहें वह अपना सदस्य हो या पदाधिकारी, सब के लिए नियम एक है। 

इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक इबादत नूर खान, अध्यक्ष योगेश कुमार वर्मा, महामंत्री संदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैदर खान, कोषाध्यक्ष सुहेल अहमद, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा, नफीस अहमद, अमित पाल, निजामुद्दीन उर्फ राजन, रियाज अहमद, राजेश कुमार कुशवाहा, सुनील कुमार, इस्लामुद्दीन, जीशान अहमद आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।_

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe