Type Here to Get Search Results !
BREAKING

साहिबगंज: श्री परशुराम अखाड़ा द्वारा आचार्य चाणक्य की जयंती मनाई गई

 साहिबगंज झारखण्ड

अरविन्द कुमार की रिपोर्ट


श्री परशुराम अखाड़ा द्वारा आचार्य चाणक्य की जयंती मनाई गई।

साहिबगंज:-शहर के एन आर पी सेंटर स्कूल परिसर में आचार्य चाणक्य जयंती व विश्व ब्राह्मण दिवस के उपलक्ष में श्री परशुराम अखाड़ा द्वारा सामाजिक गोष्टी सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर साहिबगंज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सच्चिदानंद मिश्रा जी मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन भगवती रंजन पांडे ने किया।कार्यक्रम संयोजक अंकित पांडे ने कहा कि आचार्य चाणक्य के आदर्शों पर हमें चलना होगा इस तरह उन्होंने एक शून्य से निकाल कर अखंड भारत का निर्माण किया था उसी तरह हमें भी संकल्प लेकर राष्ट्र और धर्म के लिए कार्य करना होगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज झा,अंकित पाण्डेय,डब्लू ओझा,जंग बहादुर ओझा,अजय राय,आनंद दुबे,रंजन पांडे,बबलू तिवारी,बच्चन पाठक,भूलन दुबे,भगवान जोशी,रमिता तिवारी,सिंधु पांडे,सोनी दुबे,सुभाष पांडे,परमीत तिवारी वह दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe