Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: पंचायत भवन की चाबी को लेकर शुरू हुआ विवाद बना बड़ा मुद्दा, प्रधान समर्थक पर दर्ज हुआ मुकदमा

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*पंचायत भवन की चाबी को लेकर शुरू हुआ विवाद बना बड़ा मुद्दा, प्रधान समर्थक पर दर्ज हुआ मुकदमा*


*महिला पंचायत सहायक की कार्यशैली पर प्रधान संगठन ने उठाए सवाल*


परेडलई, बाराबंकी। पूरेडलई ब्लॉक की ग्राम पंचायत पंसारा में पंचायत भवन की चाबी को लेकर महिला पंचायत सहायक व ग्राम प्रधान समर्थक के बीच शुरू हुआ विवाद काफी गहरा गया है। जिसको लेकर जहां थाने में दोनो पक्षों ने मुकदमा दर्ज कराया तो वहीं सख्त कार्यवाही को लेकर ज्ञापन भी दिया गया। बताते चलें कि पंचायत सहायक रीना धीमान और ग्राम प्रधान समर्थक राजेश यादव के बीच चाभी को लेकर शुरू हुआ विवाद रसूख की लड़ाई में तब्दील हो गया है। जिसमें एक ओर जहां पंचायत सहायक ने प्रधान समर्थक पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधानों का एक गुट राजेश यादव के समर्थन में उतर आया है और पंचायत सहायक की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। जिसमें जानकारी अनुसार पंचायत सहायक रीना धीमान का आरोप है कि प्रधान समर्थक राजेश यादव पंचायत के कार्यों में जबरन हस्तक्षेप करते हैं।शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उन्होंने पंचायत भवन की चाबी मांगी थी, मना करने पर सहायक के पति को फोन कर अपशब्द कहे और धमकी दी। रीना के अनुसार, राजेश यादव पंचायत भवन से भुगतान से संबंधित कंप्यूटर व अन्य सामग्री भी जबरन उठा ले गए। इस घटना से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ गया। रविवार को इस मामले में रीना धीमान के समर्थन में ब्लॉक के कई पंचायत सहायकों ने टिकैतनगर थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी क्रम में सोमवार को ब्लॉक परिसर में कई ग्राम प्रधानों ने बैठक कर पंचायत सहायक पर ही लापरवाही और मनमानी के आरोप लगाए। उनका कहना था कि सहायक प्रायः पंचायत भवन पर अनुपस्थित रहती हैं। जबकि उनकी ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की है। प्रधानों ने यह भी कहा कि यदि कोई समस्या थी, तो पहले ब्लॉक स्तर पर शिकायत करनी चाहिए थी। सीधे थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराना गलत है। इसी प्रकरण में बैठक के बाद ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ पूरेडलई शिव जीत से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत सहायक पर ग्रामीणों से आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर मनमाना पैसा वसूलने, पंचायत सहायकों का फर्जी संगठन बनाकर प्रधानों से रुपए वसूलने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले में खंड विकास अधिकारी शिव जीत ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों से वार्ता कर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राम सुरेश गुप्ता, अब्दुल रहमान, मनोज वर्मा, विटाना देवी, कैलाशा देवी, रतिपाल, सरोज, राम धीरज सहित कई ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe