Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

Etawah News: जसवंतनगर में आकाशीय बिजली गिरने से 8 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत* 

रिपोर्ट एम एस वर्मा,  मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा: तेज आंधी तहत बारिश में आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पूरे गांव में शोक का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

      यह दर्दनाक घटना गांव पिपरेदी की है, जहां धर्मेंद्र कुमार उर्फ नरेंद्र कठेरिया का पुत्र देव उर्फ जानू गांव से सटे राजपुर मार्ग पर स्थित उदय प्रताप के खेत में बकरी चरा रहा था। इसी दौरान करीब शाम 4:30 बजे, अचानक आसमान से बिजली गिर गई। उधर से गौसेवक लाखन सिंह, जो गौशाला की ओर जा रहे थे, उन्होंने बताया कि उनके सामने ही बिजली गिरी थी और बालक खेत में गिर पड़ा। पास जाकर देखने पर बालक झुलसा हुआ मिला।


स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल उसे नगर के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही देव की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार सत्यम जीत के निर्देश पर तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना निरीक्षक रामसहाय सिंह,उपनिरीक्षक किशन कुमार, कांस्टेबल, अवनीश कुमार,लेखपाल जहीर खान और अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक बालक अपने माता-पिता के चार बच्चों में एक था। जो कक्षा चार का छात्र था उसके परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई है। माँ रश्मि देवी और अन्य परिजन बेटे की मौत पर गहरे सदमे में हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से आकाशीय बिजली से हुई मौत पर राहत राशि की तत्काल स्वीकृति की मां

ग की है।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe