Type Here to Get Search Results !
BREAKING

ठाकुरगंगटी: कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में परिणाम सुधारें: उपायुक्त

 कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में परिणाम सुधारें: उपायुक्त


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

दिनांक 12-06-2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा जिले के कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार करने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने दसवीं बोर्ड का प्रखंडवार विद्यालय का परफॉर्मेंस, खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों, बच्चों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या, शिक्षकों की कम उपस्थिति वाले विद्यालयों की संख्या जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से क्रमवार समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने पीयर लर्निंग (सहपाठियों से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया) को बढ़ावा देने पर जोर दिया ताकि बच्चे एक दूसरे से आसानी से सीख सकें साथ ही बच्चों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी पूर्व से ही प्रोजेक्ट रेल मासिक परीक्षा के जरिए कराने एवं पेपर चेक दूसरे विद्यालयों से कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डीएमएफटी की टीम, सभी बीआरपी/ सीआरपी को प्रतिदिन विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों की उपस्थिति, कक्षा में उपस्थित बच्चों की संख्या, मध्यान्ह भोजन की स्थिति, विद्यालय की आधारभूत आवश्यकताओं की स्थिति आदि बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को सौंपने तथा विद्यालय का औचक निरीक्षण का जियो टैग फोटो प्रतिदिन ग्रुप में भेजने का निर्देश दिया गया।

मौके पर जिला शिक्षक अधीक्षक श्री दीपक कुमार सहित शिक्षा विभाग के कर्मीगण मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe