सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
चंडीगढ़ डीसी निशांत कुमार यादव ने लोगों को हिदायत जारी करते हुए कहा, लोग इस गंभीर स्थिति में जारी किए जा रहे निर्देशों का हर हाल में पालन करें। एयर सायरन बजते ही लोग बताए गए एहतियाती उपाय अपनाएं। ऐसी स्थिति में लोग घरों के अंदर रहें और बाहर कम से कम घूमें। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार रात भी चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पूरे चंडीगढ़ में ब्लैक आउट किया गया।