पठानकोट में सड़क में धंसा मिसाइल का अवशेष
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
पठानकोट से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर हिमाचल प्रदेश के इंदौरा गंगथ मार्ग पर अट्टाहड़ा पुल के निकट पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए मिसाइल को आर्मी ने मार गिराया था। उस मिसाइल का अवशेष सड़क के बीचों बीच धंसा मिला है। पुलिस द्वारा इसकी सूचना आर्मी को दी गई। इस अवशेष को आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया है।