चण्डीगढ़ प्रशासन ने लगाया जमाखोरी पर प्रतिबंध
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
भारत पाकिस्तान तनाव के चलते चण्डीगढ़ प्रशासन ने पाया है कि कुछ लोग और दुकानदार जमाखोरी कर रहे हैं।इसको देखते हुए डीसी ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी व्यापारी, दुकानदार या स्टॉकिस्ट एसेंशियल सामान चावल, आटा, दाल, चीनी, तेल, सब्जी, दूध एवं दूध से बने पदार्थ, दवाई, पेट्रोल और डीजल आदि से जुड़ी हुई किसी भी चीज की जमाखोरी के कार्य में लिप्त न हों।
डीसी ने इसी के साथ ही सभी दुकानदारों को अपने स्टॉक की जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को अगले तीन दिन के अंदर देने के आदेश भी दिए हैं।
ये आदेश भी 7 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे।
वहीं भारत पाक युद्ध के बीच चण्डीगढ़ में डीसी ने किसी भी समारोह में आतिशबाजी करने या पटाखे फोड़ने पर। प्रतिबंध लगाया। यह आदेश भी 7 जुलाई तक लागू रहेगा।*