Etawah News: जसवंतनगर पुलिस ने कचौरा नहर पुल से पच्चीस हजार रुपए का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हथियार किये बरामद
रिपोर्ट मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर पुलिस ने शनिवार व रविवार रात्रि करीब दो बजे कचौरा नहर पुल के पास से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कल्लू उर्फ राजू बंजारा जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रुकनपुरा का रहने वाले के रूप में हुई है।जसवंतनगर थाना प्रभारी रामसहाय सिंह ने बताया है कि सूचना मिली थी कि छह महीने से फरार चल रहा आरोपी उपरोक्त स्थान पर संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना पर उपनिरीक्षक मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 3 देसी तमंचे बरामद हुए।
आरोपी के खिलाफ गौ वध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। इटावा के पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।