मधुबनी/ बिहार
ब्यूरो चीफ बिहार राजेश कुमार मिश्रा।
फिरौती, अपहरण के मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन घंटे के अंदर अपहृत युवक सकुशल बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार
(मामला फिरौती और अपहरण से जुड़ा मधुबनी पुलिस ने तीन घंटे की कार्रवाई में अपहृत युवक को सकुशल किया बरामद, साथ ही 07 जिन्दा कारतूस, 02 मोटरसाईकिल सहित 03 मोबाईल बरामद)
नरहिया/मधुबनी: मधुबनी जिले के नरहियां थानाध्यक्ष रोशन कुमार को कल दिन के सुबह करीब 5:00 बजे में गुप्त सूचना मिली की भुतहा चौक के आगे ईट भट्टे के पास एक आदमी का अपहरण कर 20,000 हजार रुपए की मांग कर रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी। इस सन्दर्भ में उक्त सूचना को नरहियां के थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने वरीय पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार को दी, तंदोपरात नरहियां पुलिस ने तीन घंटे के अंदर अप्रहृत लड़का नरेश कुमार भारती, उम्र 21 वर्ष, पिता राजधर मंडल, घर गमहरिया, थाना नदी, जिला सुपौल को बरामद कर लिया गया तथा अपहरणकर्ता मुकेश कुमार यादव, उम्र 21 वर्ष, पिता रामअवतार यादव, घर परकोछ, वार्ड नंबर 02, थाना मरौना, वर्तमान पता अलवा, वार्ड नंबर 02 थाना घोघरडीहा, जिला मधुबनी, तो वहीं दूसरा राजू कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता श्यामलाल दास, घर लछमिनियां, थाना नरहियां, जिला मधुबनी को जिंदा कारतूस 07, एक बुलेट, एक अपाची मोटरसाइकिल, मोबाईल 03 के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा नरहियां थाना में कांड सं. 43/25 दिनांक 24/05/2025 धारा 140(2) B.N.S 2023 एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामले को दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।