लोकेशन बोकारो
ब्यूरो रिपोर्ट
शीर्षक जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनिल कुमार मिश्रा जी के निदेशा अनुसार झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार
रांची के पत्रांक 2026 दिनांक -23.04.2025 के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो,श्री अनिल कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में गर्मी की विभीषिका से लोगों को राहत पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे।
कार्यक्रम के तहत आज दिनांक -22.05.2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनुज कुमार न0 -2 के द्वारा न्याय सदन बोकारो से *चलंत प्याऊ रथ* को आज दुसरा दिन रवाना किया गया,जिसमें लोगों के बीच वितरित करने हेतु *ORS , पानी की बोतल इत्यादि* सुविधा उपलब्ध थी।
उक्त चलंत प्याउ रथ के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वालंटियर्स/अधिकार मित्रों द्वारा बोकारो के राम मंदिर, पत्थर कट्टा चौक, सेक्टर 5 हटिया मोड, सेक्टर 4/G मोड, मारुति शोरूम, जय जवान पेट्रोल पंप, सिटी सेंटर सेक्टर- 4, मजदूर मैदान चौक, लक्ष्मी मार्केट,B.G.H मोड, विश्वकर्मा चौक सेक्टर 6/G साईं मंदिर, टी.वी टावर सेक्टर 6 टेंपो स्टैंड सेक्टर -6, डेली मार्केट सेक्टर 6, शंभू चौक सेक्टर 5 इत्यादि जगहों पर ORS एवं बंद बोतल पानी का वितरण किया गया।उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो श्री अनुज कुमार द्वारा दी गई।