कापसी मंडल में विधायक निधि से आर्थिक सहायता राशि का वितरण।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
इस सहायता राशि से कापसी मंडल के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को लाभ मिला है। विधायक निधि से आर्य सहायता राशि प्राप्त करने वालों में बिस्वजीत दास, मुकुंद सरकार, आरती मंडल, सुचित्रा दास और रोशन बिस्वास शामिल हैं।
बता दे कि रोशन बिस्वास, जो छोटे कापसी के निवासी हैं और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विधायक ने उन्हें भी सहायता राशि प्रदान की है।
सभी लाभार्थियों ने विधायक और कापसी मंडल अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़, जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय, दीपंकर दत्ता,अमर ब्रह्मचारी, तुषार सरदार,अमित दास, बिमल साहा उपस्थित रहे।