*बांदे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह एक युवक मृत अवस्था में शांतिपारा के चट्टान पर पाया गया*
*रिपोर्टर /उत्तम बनीक पखांजूर*
दल्ली राजहरा के एक युवक जो बांदे में अपने ससुराल में रह रही परिवार से मिलने के लिए आया हुआ था, नशे के आदी होने के कारण उसका पूरा परिवार बांदे में ही रहता है, कल शुक्रवार 4:00 बजे अपने ससुराल में मिलने गया, नशे की हालत में होने के कारण परिवार वाले उनके बच्चे उनसे बात करने से इनकार कर दिये, और फिर वह कहीं और चला गया आज सुबह उसके बच्चे और पत्नी ने अपने खेत से देखा कि एक चट्टान पर सोया हुआ है जब उसके नजदीक गए तो उसे मृत अवस्था में देखा जैसे तैसे इसकी जानकारी तुरंत आकर थाना प्रभारी को दिया गया शव को अस्पताल लाकर रखा गया, मृतक के दोनों हाथ करंट से झूलसे हुए नजर आ रहे हैं सभी प्रत्यक्ष दर्शीदेखकर यह कह रहे की करंट लगने से इसकी मौत हुई है अभी जांच का विषय बना हुआ है कल शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात पुलिस जांच में जुटी है
एवं उनके परिवार जो दल्ली राजहरा मे माता-पिता रहते हैं खबर किया गया, पर परिवार वाले आते-आते शाम 8:00 बजा दिए जिसके चलते आज पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है मृतक का नाम मुकेश विश्वास पिता मनोजित विश्वास उम्र 36 वर्ष दल्ली राजहरा का निवासी है