Etawah News: जसवंतनगर समाधान थाना दिवस में पहुंचे एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण, कमियां मिलने पर दिए सख्त निर्देश
रिपोर्ट मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर थाने का निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर एसएसपी सख्त, हेल्प डेस्क से लेकर रखरखाव तक की कमियां मिलींजसवंतनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाने का औचक निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने समाधान थाना दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान कई कमियां सामने आईं। हैड मोहर्रिर प्रशांत कुमार के कार्यों में लापरवाही मिली। थाने में साफ-सफाई की स्थिति खराब थी। महिला हेल्प डेस्क की शिकायत पुस्तिका अधूरी पाई गई। इस पर एसएसपी ने संबंधित महिला कर्मचारी को फटकार लगाई।
एसएसपी ने महिला और बाल उत्पीड़न, एससी-एसटी रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और जीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। थाना कार्यालय और सीसीटीएनएस कक्ष का भी जायजा लिया।एसएसपी ने सभी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने क्षेत्र के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह पटेल व क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मिश्रा भी इस दौरान मौजूद रहे।