Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जयनगर/मधुबनी: मीडिया का असली हीरो है सुमित राउत, जीवनदान देने वाला पत्रकार, जिसने 39 के उम्र में किया 49 बार रक्त दान

 मधुबनी / बिहार 

ब्यूरो चीफ बिहार राजेश कुमार मिश्रा।


मीडिया का असली हीरो है सुमित राउत, जीवनदान देने वाला पत्रकार, जिसने 39 के उम्र में किया 49 बार रक्त दान

जयनगर/मधुबनी: एक तरफ जहाँ बिहार के यूवा समाजसेवा की भावना से कम आकर्षित होकर अन्य चीजो में व्यस्त रहते हैं। तो वहीँ, बेकार और फिजूल एवं पित पत्रकारिता से जहाँ पत्रकारिता बदनाम हो रही है। तो वहीं, ये खबर आपको सुकून देंगी की बिहार में एक ऐसा भी पत्रकार है जो अपने शरीर के रक्त से किसी की जान बचा रहा है और साथ में इतना ही नहीं कोरोना काल से रोजाना सैंकड़ों भूखे गरीब लोगों को भोजन भी खिला रहें। नाम है सुमित कुमार राउत, उम्र- 39 वर्ष, फूल टाईम पत्रकारिता, साथ ही कई डिजीटल प्लेटफॉर्म से भी जुड़े हैं। ये दावा करता हैं पूरे देश में ऐसा कोई पत्रकार नहीं होगा, जिसने इतनी कम उम्र में 49 बार रक्तदान कर किसी की जान बचाई होगी। आज इन्होंने मधुबनी सदर अस्पताल से लेकर बासोपट्टी प्रखंड की एक जरूरतमंद मरीज ममता देवी को लिए रक्तदान किया। साथ ही मधुबनी जिले के जयनगर निवासी माँ अन्नापूर्णा रक्त रक्षक, जयनगर के सुमित कुमार राउत ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक, मधुबनी में अपने जीवन का 49वां रक्तदान किया है और इससे पहले भी कई बार लोगों को रक्त देकर उनका जीवन बचाने का भी काम किया हैं। इस अवसर पर पत्रकार सह समाजसेवी सुमित कुमार राउत ने कहा कि रक्तदान जीवनदान हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है और इस बात का अहसास हमें तब होता है। जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है, उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें। रक्त दान को हमारे समाज में महादान माना गया है। इसकी वजह से प्रतिवर्ष लाखों लोगों को नया जीवन मिलता है। दरअसल इंसान के रक्त को बनाया नहीं जा सकता है। जो ब्लड लोगों के द्वारा दान किया जाता है, वही अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह रक्त दान द्वारा दूसरों की जिंदगी बचाने का काम होता है। तो वहीं, यह भी जानना जरुरी है कि रक्त दान करने वाले व्यक्ति को भी इससे फायदे होते है। दिल का स्वास्थ्य बेहतर होता है और नियमित रूप से ब्लड डोनेशन करने से आयरन लेवल भी ठीक बना रहता है। शरीर में आयरन बढ़ जाए तो ऑक्सीडेटिव डैमेज होता है, जिससे टिशू डैमेज होता है। ये दिल की बीमारियों से भी बचाव करता है। ये वक्त से एजिंग होने, स्ट्रोक आने और हार्ट अटैक से बचाव करता है।साथ ही लीवर की बीमारियों और कैंसर का जोखिम कम- ब्लड डोनेट करने से लीवर पर अच्छा असर पड़ता है। लीवर का कार्य आयरन मेटाबॉलिज्म पर निर्भर करता है। ब्लड डोनेशन से शरीर में आयरन की मात्रा सही बनी रहती है और लीवर डैमेज होने से बचता है। साथ ही, आयरन की अधिकता से लीवर टिशू का ऑक्सीडेशन होता है, जिससे वो डैमेज हो सकता है और आगे चलकर कैंसर बन सकता है। इसलिए नियमित रूप से ब्लड डोनेट करने से लीवर कैंसर का जोखिम भी कम रहता है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe