ब्यूरो रिपोर्ट
फॉर्च्यूनर में घूमता था, वृंदावन में फर्जी इंस्पेक्टर सचिन शर्मा गिरफ्तारवृंदावन में फर्जी इंस्पेक्टर सचिन शर्मा गिरफ्तार। ये शख्स UP पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में फॉर्च्यूनर में घूमता था। लोगों से अवैध उगाही करता था। अब कहता था कि प्रमोशन होकर CO बनने जा रहा हूं। तमाम शिकायतें हुईं, पुलिस को प्रूफ दिए गए…तब जाकर आज गिरफ्तारी हो सकी है।