*बांदे थाना द्वारा अबैध शराब विक्रय करने बाले के ऊपर करवाई*
रिपोर्ट /उत्तम बनिक
पखांजूर छत्तीसगढ़: उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,पखांजूर राकेश कुर्रे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,पखांजूर रवि कुजूर के निर्देशन पर थाना बांदे क्षेत्रांतर्गत ग्राम पानावार में अवैधरूप से शराब बिक्री की सूचना विशेष सूत्रो से प्राप्त होने पर अवैध शराब बिक्री की गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार नेताम ने तत्काल थाना बाँदे से टीम तैयार कर बताए गए जगह दुकान पर पुलिस द्वारा दबिश दिया गया, मौके पर मंजीत मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 26 वर्ष निवासी पी.व्ही 98 दयानगर थाना बाँदे जिला उ.ब. कांकेर के कब्जे से कच्ची महुवा शराब 1 जरकींन, जिसमें 5 लीटर लगभग शराब एव 20 पौव्वा जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब पाया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में 8. 60 लीटर शराब एव बिक्री रकम 3700 रू बरामद हुआ। उक्त शराब अवैध रूप से बिक्री किया जा रहा था इस हेतु विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए गवाहों के समक्ष जप्त किया गया ।
आरोपी मंजीत मंडल पिता निरापद मंडल उम्र 26 वर्ष निवासी पी.व्ही 98 दयानगर थाना बाँदे जिला उ.ब. कांकेर के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही किया गया । संपूर्ण कार्यवाही में थाना बाँदे से सहायक उप निरीक्षक-गिरीशचंद्र कुर्रे, प्रधान आरक्षक .117 तुलाराम तारम , आरक्षक यशवंत मंडावी , दूजराम उइके, लक्ष्मण भास्कर का महत्वपूर्ण भूमिका रही ।