नदी में डूबने से बालक की मौत, ग्रामीणों ने नदी में पडी झाल में फंसे शव को सुबह किया बरामद*ल
*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
अजीतमल/औरैया
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के रुरुआ गाँव निवासी वीर सिंह की तीनों पुत्रियाँ दीक्षा, सुरभि, दीप्ती बीते बुधवार की शाम बकरियाँ चराने गई थीं। उनके साथ उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी चला गया। गाँव के पास स्थित सेंगुर नदी किनारे बकरियाँ घास चरने लगी। बच्चे खेल में मस्त हो गए। माधव नदी किनारे पानी के पास पहुँच गया। दीक्षा जब तक उसके पास पहुंचती , माधव नदी के पानी में चला गया। बेबस पुत्रियों ने अपने भाई को नदी के पानी में जाता देख बचाने का प्रयास किया। किंतु बचा नही सकी। और घर लौट आईं। वीर सिंह की पत्नी मालती ने माधव के बारे में पूंछा तो नदी मे बह जाने की बात बताई। स्वजन यह सुन नदी की ओर दौड़ पड़े। और पानी में घुसकर माधव की खोजबीन में जुट गए।
उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाये जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी।