Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

अजीतमल/औरैया: नदी में डूबने से बालक की मौत, ग्रामीणों ने नदी में पडी झाल में फंसे शव को सुबह किया बरामद*

 नदी में डूबने से बालक की मौत, ग्रामीणों ने नदी में पडी झाल में फंसे शव को सुबह किया बरामद*ल


*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*

मो-9997911618



अजीतमल/औरैया

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के रुरुआ गाँव निवासी वीर सिंह की तीनों पुत्रियाँ दीक्षा, सुरभि, दीप्ती बीते बुधवार की शाम बकरियाँ चराने गई थीं। उनके साथ उसका डेढ़ वर्षीय पुत्र भी चला गया। गाँव के पास स्थित सेंगुर नदी किनारे बकरियाँ घास चरने लगी। बच्चे खेल में मस्त हो गए। माधव नदी किनारे पानी के पास पहुँच गया। दीक्षा जब तक उसके पास पहुंचती , माधव नदी के पानी में चला गया। बेबस पुत्रियों ने अपने भाई को नदी के पानी में जाता देख बचाने का प्रयास किया। किंतु बचा नही सकी। और घर लौट आईं। वीर सिंह की पत्नी मालती ने माधव के बारे में पूंछा तो नदी मे बह जाने की बात बताई। स्वजन यह सुन नदी की ओर दौड़ पड़े। और पानी में घुसकर माधव की खोजबीन में जुट गए।


 सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गोतखोरो की मदद से खोजबीन शुरू की। किंतु रात तक उसका पता नही चल सका। बुधवार को फिर से रेस्क्यू करने की बात कहकर प्रशाशन वापिस लौट आया। गुरुवार की तड़के से ही स्वजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश फिर शुरू कर दी। नदी में एक मोड़ के पास बबूल आदि पेड़ की पडी झाल में शर्ट उलझी हुई दिखाई पडी। उसी से माधव उलझा हुआ मिल गया। स्वजन उसे सी एच सी अजीतमल ले आये। जहाँ डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। फिर भी जिंदगी की आस में स्वजन उसे चिचोली स्थित अस्पताल लेकर चले गए। माधव की मौत पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। 

उपजिलाधिकारी हरिश्चन्द्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक मदद दिलाये जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe