हरदोई अपर जिला जज ने वन स्टॉप का निरीक्षण किया ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
अपर जिला जज ने वन स्टॉप सेन्टर में आश्रित महिलाओं से बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी की तथा अभिलेखों का अवलोकन किया व साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिए व स्टॉफ नर्स से दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पर्याप्त मात्रा में सेन्टर पर दवाइयां रखने के निर्देश दिये तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी व वन स्टॉप सेन्टर के कर्मचारी उपस्थित रहे।