पानी के मुद्दे पर एक्शन में पंजाब सरकार, BBMB के खिलाफ पहुंची हाई कोर्ट
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा बड़ा फैसला सुनाया गया है। अदालत ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को सख्त आदेश जारी किए हैं डैंम और कंट्रेल रूम के कामों में दखल न दिया जाए।अदालत ने पंजाब सरकार से केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में लिए गए फैसले को स्वीकार करने को कहा। हालांकि, कोर्ट ने यह भी कहा कि कानून के मुताबिक पंजाब सरकार डैम पर पंजाब पुलिस तैनात कर सकती है।
कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर पंजाब सरकार को कोई आपत्ति है तो वह बी.बी.एम.बी. के चेयरमैन के समक्ष अपना पक्ष रख सकती है। गौरतलब है कि बी.बी.एम.बी. ने पानी के मुद्दे पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई।