Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: सेक्टर-25 की झुग्गियों से बेघर हुए सैकड़ों परिवार: विकास की कीमत पर उजड़ते आशियाने, सरकार पर पुनर्वास न देने का आरोप

 सेक्टर-25 की झुग्गियों से बेघर हुए सैकड़ों परिवार: विकास की कीमत पर उजड़ते आशियाने, सरकार पर पुनर्वास न देने का आरोप


पुलिस ने आप नेता संदीप को किया हिरासत में :प्रशासन बोला “स्लम फ्री चंडीगढ़ हमारा लक्ष्य”


रिपोर्ट करमजीत परवाना 

चंडीगढ़ :चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में मंगलवार सुबह की शुरुआत उस धूल और आंसू से हुई जो एक समुदाय के उजड़ने की गवाही दे रहा था। वर्षों से झुग्गियों में बसे सैकड़ों परिवारों को प्रशासन के बुलडोज़र ने एक झटके में बेघर कर दिया। यह कार्रवाई चंडीगढ़ को ‘स्लम फ्री’ बनाने की मुहिम का हिस्सा बताई जा रही है, लेकिन जमीन पर हालात इससे कहीं ज्यादा मानवीय संकट की ओर इशारा कर रहे हैं।


“हम इंसान नहीं, बस आंकड़े हैं”

सेक्टर-25 की गलियों में सुबह-सुबह अफरातफरी का माहौल था। महिलाएं अपने बच्चों के साथ बर्तन, कपड़े और घरेलू सामान समेट रही थीं। ईंटें, लोहे की चादरें और प्लास्टिक की चादरों में ढकी ज़िंदगी एक बार फिर उखड़ने को मजबूर थी।


कार्रवाई से पहले प्रशासन ने सेक्टर-25 में भारी पुलिस बल तैनात किया। स्थानीय आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम के पति संदीप को विरोध की आशंका में पहले ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि संदीप कॉलोनीवासियों को आंदोलन के लिए उकसा सकते थे। वही संदीप ने प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ा विरोध जताया और कहा की चंडीगढ़ प्रशासन गरीब लोग के साथ कर रहा अत्यचार कहा जायेंगे ये गरीब लोग | इनको चिन्हित कर इन्हे शहर में मकान दिया जाए ताकि बेघर ना होये लोग | 

वहीं स्टेट ऑफिस के इंस्पेक्टर कल्याण सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि डीसी निशांत यादव के निर्देश पर पूरे शहर में अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई तेज़ की गई है। सेक्टर-25 की जनता कॉलोनी में यह ऑपरेशन उसी का हिस्सा है।”

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe