पीएम मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का मिशन पूरी तरह तय: सांसद सतनाम सिंह संधू
करमजीत परवाना.
चंडीगढ़ । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का मिशन पूरी तरह तय है। इसे ओर मजबूती देने के लिये समाज और सभी क्षेत्रों की ओर से सामूहिक प्रयास भी तेज करने की जरुरत है।इस मिशन में निर्माण और वास्तुकला (आर्किटेक्ट्स) उद्योगों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये राज्य सभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने इन प्रोफेशनल्स को भगवान विश्वकर्मा के ‘पुजारी’ की संज्ञा दी। वे निर्माण जगत के संघ नेटवर्किंग आफ पीपल इन कंस्ट्रक्शन (एनसीपी) द्वारा अपनी पहली वर्षगांठ अवसर पर होटल नोवोटेल में आयोजित एक इंटलेक्चुअल सत्र - बियांड लाईन्स 2025‘ सत्र को संबोधित कर रहे थे। शहरी विकास में रणनीतिक सोच के महत्व पर बल देते हुये संधू ने निर्माण जगत के इन प्रोफेशनल्स से शहर की मास्टर प्लानिंग के लिये अपनी राय और अंतर्दृष्टि का सक्रिय रूप से योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके दृष्टिकोण न केवल एक बेहतर शहर बनाने में मदद करेंगे बल्कि व्यापक राष्ट्रीय उत्थान में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
इससे पूर्व अपने संबोधन में एनपीसी के नेशनल प्रेसिडेंट योगेश जगरमका और गेस्ट ऑफ ऑनर जफर चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि उनका लक्ष्य केवल ईमारते बनाना नहीं हैं बल्कि साझे प्रयासों और प्रगतिशील विचारों के साथ मिलकर भविष्य को आकार देना है। एनपीसी चंडीगढ़ के अध्यक्ष इंजीनियर रविजीत सिंह और उपाध्यक्ष डॉ. प्रभजोत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पिछले वर्ष के दौरान चैप्टर की उपलब्धियों का विवरण दिया गया। इस अवसर पर संबंधित कार्यक्षेत्र के दिग्गज परफॉर्मेंस को सांसद संधू ने पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में आईआईए के अध्यक्ष मनमोहन खन्ना, आईआईए और एफएसएआई के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र बाघा, आईआईए पंजाब के अध्यक्ष प्रितपाल वालिया, एफएसएआई के अध्यक्ष जसजोत सिंह, फोकस के अध्यक्ष गौरव ठुकराल, इंस्टीट्यूट ऑफ वैल्यूअर्स के अध्यक्ष इंजीनियर एससी चावला, एथ्री फाउंडेशन के क्यूरेटर संगीत शर्मा, वाउ की क्यूरेटर पूर्णिमा शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति शामिल हुये।