Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कैंसर पीड़ित छात्रा इशिका बाला से भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने मुलाकात की

 छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कैंसर पीड़ित छात्रा इशिका बाला से भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने मुलाकात की।


रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो


 

इशिका ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह कांकेर जिले के गोंडाहुर कालोनी की निवासी है और पिछले दो साल से ब्लड कैंसर से लड़ रही थी।


इशिका बाला ने 99.17 प्रतिशत अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में टॉप किया, ब्लड कैंसर से लड़ते हुवे परीक्षा में सफलता प्राप्त की साथ ही आईएएस बनने की इच्छा रखती है और आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है


*विधायक की मुलाकात*


भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने इशिका से उसके गृह ग्राम गोंडाहुर कॉलोनी में मुलाकात की और उसकी उपलब्धि पर बधाई दी। इस मुलाकात के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर बबला पाडी, राजू दुबे, रूप सिंह पोटाई, राजदीप हालदार, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडाहुर अरूप कीर्तनिया एवं इशिका के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।


स्वतंत्र नामदेव अध्यक्ष परलकोट पत्रकार संघ पखांजूर ने कैंसर से लड़ाई करते हुवे प्रदेश में जिला का नाम रोशन करने की प्रशंसा करते हुवे इशिका बाला को साबाशी दी है।


इशिका बाला ने बताया पूर्व कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला, सम्मी आबिदी एवं वर्तमान कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने फोन पर बधाई देते हुए आगे की पढ़ाई के लिए मेरा मनोबल बढ़ाया है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe