श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने श्रद्धापूर्वक आयोजित किया 165वां अन्न भंडारा
करमजीत परवाना,
पंचकूला । श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 165वां अन्न भंडारा श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। यह सेवा कार्यक्रम पूर्णतः मानवता की सेवा को समर्पित था, जिसमें सैकड़ों ज़रूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।इस पुनीत अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रख्यात समाजसेवी श्री अमिताभ रुंगटा ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है, और श्री श्याम करुणा फाउंडेशन इसी उद्देश्य के साथ निरंतर कार्य कर रहा है।
भंडारे के दौरान फाउंडेशन के सभी सदस्य पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अन्न वितरण सेवा में लगे रहे। यह आयोजन समाज में सेवा, करुणा और समर्पण की भावना को भी जागृत करने वाला था।
फाउंडेशन ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।