बिहार बेगूसराय
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 16वां सम्मेलन कामरेड युगेश्वर पासवान मैनका के आवासीय परिसर में किया गया
ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाहपुर पंचायत शाखा का 16वां सम्मेलन कामरेड युगेश्वर पासवान मैनका के आवासीय परिसर में किया गया । कां सुभाष यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में अंचल प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि मोदी सरकार की नीति लूट, झूठ और फुट पर आधारित है । दो व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बेचने में और दो व्यक्ति अंबानी एवं अडानी देश को खरीदने में लगा हुआ है । भाजपा गुलाम भारत में अंग्रेजों का और आज अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का तलवा चाट रहा है । मोदी और ट्रंप दोनों की नीति आतंकवाद को बढ़ावा देने की रही है । भाकपा का इतिहास अंग्रेजों और आतंकवाद दोनों से लड़ने और शहादत देने का है। एक बार फिर संगठन को मजबूत सक्रिय और संघर्ष सोन्मुख बनाकर भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें आगे आना होगा ।कार्यक्रम के शुरुआत में ही कामरेड उमेश सिंह के द्वारा दिवंगत पार्टी नेता एवं शहीद सैनिकों के सम्मान में एक शोक प्रस्ताव लाया गया जिस पर 2 मिनट का खड़ा होकर मौन श्रद्धांजलि दी गई ।
कामरेड भुनेश्वर यादव के द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन को बहसों प्रांत स्वीकृत किया गया ।
कां युगेश्वर पासवान को पांचवीं बार सर्वसम्मति से शाखा मंत्री एवं कां सुभाष यादव को सहायक शाखा मंत्री बनाया
गया । इनके अलावे कामरेड कृष्ण बल्लभ सिंह एवं कामरेड योगेंद्र ठाकुर को अंचल सम्मेलन का प्रतिनिधि बनाया गया ।
1 जून को नौजवान संघ के बखरी जिला सम्मेलन में भाग लेने, जनसंपर्क सह जन कोष अभियान चलाने एवं जन समस्या को लेकर संघर्ष को तेज करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
बहस में कामरेड सिंघेश्वर चौधरी, संजीत महतो, नरेश चौधरी, दिनेश चौधरी, चंद्रदेव चौधरी, फुलेना पासवान, महेश चौधरी, रामाकांत यादव, रामविलास पासवान, दशरथ शाह ने भी भाग लिया ।