Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: अग्निपीढ़ित परिवार के बीच प्रशासन से पहले राहत सामग्री लेकर पहुंचे , जिलाध्यक्ष अजय कटियार

 फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

रेहान ख़ान रिपोर्टर 

9452755077


हैडलाइन: अग्निपीढ़ित परिवार के बीच प्रशासन से पहले राहत सामग्री लेकर पहुंचे , जिलाध्यक्ष अजय कटियार*

फर्रुखाबाद कायमगंज क्षेत्र में दिनांक 24 मई को तहसील कायमगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैरई के ग्राम मंतपुरा में दोपहर बाद किसी कारण से ग्राम में आग लग गई और धीरे धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की चपेट में ग्रामवासी रामजीत,राजेंद्र,रामशरण,गुड्डू,सतेंद्र, नबाबसिंह, पुत्रगण सोनेलाल, सोनू पुत्र राजेंद्र,सोनेलाल पुत्र केदार सिंह के घर पूरी तरह से जल गए जिसमें उनके गृहस्थी का सामान कपड़े सहित गेहूं और सरसों के साथ साथ भूसा और जिसमें एक महिला और एक युवक भी जला है 

जिसकी खबर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष अजय कटियार को लगी तो वह आज दोपहर में वहां पर पहुंचे और ग्राम वासियों को संगठन की तरफ से राहत सामग्री जिसमें आटा,आलू,चाय, चीनी रिफाइंड, सहित दैनिक आवश्यक वस्तुएं भी वितरित की और आपको आश्चर्य की बात बताए की अभी तक कोई भी प्रशासन की तरफ से वरिष्ठ अधिकारी इस अग्नि कांड में पीड़ितों की खैर खबर लेने नहीं पहुंच पाया जिसमें जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने रोष व्यक्त किया |

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य,कानपुर बुंदेलखंड जोनल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा, छविनाथ शाक्य,ब्रजेश गंगवार,गोपी शाक्य,अफरोज मंसूरी, अभय यादव,कश्मीर गंगवार,अजय गंगवार,प्रदीप यादव,संजय यादव बिजनेश, राजेश गंगवार,शिवराम शाक्य,सुग्रीव सिंह पाल,रक्षपाल यादव,राजेश यादव,प्रेमचंद्र यादव अजीत सोमवंशी दीपांकर शाक्य किसान उपस्थित रहे|


वाइट विजय कटिहार जिला अध्यक्ष

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe