अनुनय झा बने हरदोई के डीएम
योगी सरकार ने 14 IAS अफसरों का तबादला किया ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
 |
अनुनय झा नये जिला अधिकारी हरदोई |
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा का तबादला करते हुए उन्हें हरदोई का जिलाधिकारी बनाया गया है तो वहीं बलिया के नए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह होंगे।
2015 बैच के IAS अनुनय झा मूल रूप से झारखंड के देवघर के रहने वाले हैं। अनुनय झा के पिता नित्यानंद मिश्रा IRS अधिकारी रहे हैं। सेवानिवृत्ति से पहले वह मुंबई के इनटैक्स विभाग में चीफ कमिश्नर के पद पर भी तैनात थे। वहीं, अनुनय की मां अल्का झा वर्तमान में भारतीय डाक में बोर्ड की सदस्य हैं अनुनय झा के नाना थे DGP, उन्हीं से मिली प्रेरणा
 |
मंगला प्रसाद सिंह जिला अधिकारी हरदोई से तत्कालीन ट्रांसफर जनपद बलिया के लिए रवाना |
उन्हें IAS बनने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित उनके नाना स्वर्गीय बलबीर झा ने किया था। वह 1962 बैच के IPS अधिकारी थे और 1994-97 तक बिहार के डीजीपी भी रहे थे। वे अक्सर उन्हें प्रेरित करते थे, समाज की किस तरह भलाई की जा सके, इस पर बात करते थे। उनका सपना पूरा करने के लिए भी वे IAS अधिकारी ही बनना चाहते थे। वही मंगला प्रसाद सिंह की कार्यप्रणाली से जनपद हरदोई की जनता के दिलों में मिसाल बनकर के अपनी नई छाप बना दी थी आए दिन एक न एक गरीब की जनता अदालत में मदद करते थे तत्काल अधिकारियों को बुलाकर वृद्धा पेंशन बनवाना प्रधानमंत्री आवास मंजूर करना शौचालय दिलवाना विकलांगों को पेंशन दिलवाना किसानों को किसान बीमा एवं प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही सुविधाओं को असहाय गरीबों को ऑफिस में बुलवाकर उन्हें लाभ पहुंचाना एक मिसाल बना ली थी लोगों के दिलों में राज करने वाले मंगला प्रसाद सिंह आज विदाई समारोह में खुशी के आंसू छलकते हुए अपने कार्य काल को छोड़कर जनपद बलिया के नए जिला अधिकारी के रूप में तबादला किया अब देखना यह है कि नवांगत जिलाधिकारी के कार्य प्रणाली जनता के बीच में क्या निकलती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।