Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: सीमा पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, पंजाब कैबिनेट ने लिया फैसला, 13 जेल में लगेंगे 5G जैमर

 सीमा पर लगेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, पंजाब कैबिनेट ने लिया फैसला, 13 जेल में लगेंगे 5G जैमर

कुछ अन्य फैसले में एमएसपी पर बिकेगी मक्की

 13 जेल में लगेंगे 5G जैमर

करमजीत परवाना, चंडीगढ़।


पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट में 15 अहम फैसले किए। बैठक के बाद सीएम मान ने बताया कि पठानकोट से अबोहर तक सीमा पर एंटी ड्रोन सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। कुछ हाउसिंग डिपार्टमेंट की जमीन यानी जो प्लॉट है, जिनकी कंस्ट्रक्शन नहीं हुई है हाउसिंग की जमीन अब इंडस्ट्री को रेफर होगी।

मान ने कहा कि रंगला पंजाब के फंड का क्रिएशन किया जा रहा है। जो लोग विदेश में रहते है अपने गांव और हल्के के विकास के लिए इस फंड में डोनेट कर सकेंगे। सेंटर से इस पर इनकम टैक्स में रिबेट की जाएगी।

मक्की की खेती एमएसपी पर बिकेगी। इथेनॉल वाले भी एमएसपी पर ही खरीदेंगे। किसान को सत्रह हजार प्रति एकड़ पर मक्की के लिए रिबेट दी जाएगी और एमएसपी पर खरीदी जाएगी। आईआईटी रोपड़ में एक्सीलेंस सेंटर एआई के साथ मिलकर गैर कानूनी लैंड पुलिंग और एक्विजिशन पर लैंड रेसिडेंशियल और कमर्शियल जगह दी जाएगी।

बॉर्डर एरिया के मंत्री अपने एरिया में अवैध स्टोरेज और ब्लैक मार्केटिंग पर नजर रखेंगे। डीसी और स्थानीय प्रशासन को सूचना दे सकते है। वन विभाग कार्यालय में 900 बेलदार मेट और दिहाड़ीदार लोगों को दोबारा नौकरी रखा जाएगा, इन्हें रेगुलर किया जा रहा है। फरिश्ते स्कीम का इजाफा पंजाब सरकार अब आतंकवाद, वार और पूर्व सैनिकों को भी लाभ मिलेगा। 13 जेल में फाइव जी जैमर लगाए जाएंगे। सरहदों पर डीसी के साथ लगातार काम किया जा रहा है। तहसीलदार और पटवारी की खाली पोस्ट को भर दिया गया है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe