अर्पणदीप को 12वीं कक्षा परीक्षा में हरियाणा में टॉपर आने पर आदित्य सुरजेवाला ने दी बधाई
कहा : कठिन परिश्रम और धैर्य के साथ हर मुश्किल को किया जा सकता है पार
मोहित गुलाटी
कैथल, 13 मई 2025: कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला ने आज कैथल से एक प्रेस बयान जारी करते हुए अर्पणदीप सिंह को 12वीं कक्षा परीक्षा में हरियाणा में टॉप आने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। आदित्य सुरजेवाला ने कैथल जिले के गांव श्योमाजरा(गुहला) सरकारी स्कूल के छात्र अर्पणदीप को 12वीं कक्षा परीक्षा परिणाम में हरियाणा में टॉप आने पर हार्दिक बधाई दी व खुशी के इस अवसर पर परिवारजनों को भी अनंत शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। क्योंकि उनकी लगन और दृढ़ संकल्प उन्हें हमेशा आगे बढ़ाता है। कठिन परिश्रम और धैर्य के साथ हर मुश्किल को पार किया जा सकता है। मेहनत वह चाबी है जो असंभव को संभव बनाती है। यह न केवल लक्ष्यों को प्राप्त करने का रास्ता है, बल्कि आत्मविश्वास और आत्मसम्मान को भी बढ़ाती है। छात्र अर्पणदीप सिंह ने ये सबकुछ सच साबित कर दिखाया।
आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि अर्पणदीप सिंह ने 500 अंकों में से 497 अंक लेकर समस्त कैथल जिले का नाम रोशन किया है। आप हमेशा यूं ही आगे बढ़ते रहें, मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।
आदित्य सुरजेवाला ने 12वीं कक्षा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अन्य सभी छात्रों को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।