छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
*रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो*
मेधा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विक्रम उसेंडी ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, गुलदस्ता, कलम और डायरी प्रदान कर सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क शासकीय कोचिंग संस्थान खोलने के लिए सार्थक पहल की जाएगी। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा, और फेडरेशन के अध्यक्ष तपन राय ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 10वीं में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इशिका बाला एवं क्षेत्र से 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 17 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनका नाम क्रमशः सुभोमिता व्यापारी, खुशी दास, गौरव शील, सलोनी समाद्दार, ईशान विश्वास, जीत राय, करण कुमार निषाद, रोहित मंडल, माही मजूमदार, निकिता हालदार, पल्लवी बनिक, दिशा मंडल, तुषार मांझी, रोशनी दास, दिया राय, जैस्मिन सरकार एवं तनुजा हालदार है। कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनका नाम जयदेव दर्जी, शुभ दीप विश्वास, रिया हालदार, धारा घोष, पायल मिस्त्री, ज्योति बैद्ध, तिलेश्मा देहारी, सुमित विश्वास, दीपांजन सरकार, लेखिका उर्वशा, श्रेया दे एवं शुभम मंडल ।
इस अवसर पर क्षेत्र के शिक्षकों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण साहा, उपाध्यक्ष शंकर सरकार ,फेडरेशन के अध्यक्ष तपन राय, सचिव प्रबीर वाला, खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा देव कुमार शील,गोण्डाहूर प्राचार्य अरुण कुमार कीर्तनीया, हांकेर प्राचार्य गोपाल चंद्र दास, सेजेस हरनगढ़ प्राचार्य श्यामल चंद्र डे, बैकुंठपुर प्राचार्य भोला प्रसाद ठाकुर मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दु आईच मंडल अध्यक्ष कापसी अजय बाछाड़, बिमल साहा, दीपांकर दत्ता, सुहास राय, राजेश नायर, अशोक मिर्धा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।