नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ज्योति सैनी का जताया आभार
रिपोर्ट मोहित गुलाटी
कैथल। आज भाजपा जिला कार्यालय कपिल कमल में पाङला मंडल,ढांड मंडल,बालू मंडल,कलायत मंडल,कैथल शहरी मंडल,चंदाना गेट शहरी मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं मण्डल कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी से मिलने के लिए भाजपा कार्यालय कपिल कमल में पहुंचे। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करेंगे और संगठन पार्टी को मजबूत करेंगे। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और उन्हें नव दायित्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा है कि मैं आशा करती हूँ कि आप सभी कार्यकर्ता दिए गए दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और पार्टी की रीति नीतियों को जन जन तक पहुंचाने व पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित मौजूद थे।