Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कासगंज: भाजयुमो ने रैली निकालकर गिनाईं सरकार की योजनाएं

 रिपोर्ट जितेंद्र सिंह कासगंज 

7417195270


*भाजयुमो ने रैली निकालकर गिनाईं सरकार की योजनाएं*


-प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हुआ कार्यक्रम

-तीनों विधान सभाओं पर हुआ आयोजन, कासगंज में जिलाध्यक्ष ने रैली को दिखाया पार्टी का झंडा

कासगंज। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को भाजयुमो ने बाइक रैली निकाली। जनपद की तीनों तहसीलों पर भाजपाइयों ने बाइक रैली के माध्यम से भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। कासगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष ने रैली को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। 

बाइक रैली का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में हुआ। विधानसभा कासगंज के संयोजक अंशुल अग्रवाल रहे। कासगंज विधान सभा की बाइक रैली का शुभारम्भ भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा जी ने पार्टी का झंडा दिखाकर किया। रैली भाजपा कार्यालय से गोरहा, प्रहलादपुर होते हुए सोरों गंगाजी पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा नीरज शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सरकार आठ वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा को बाइक रैली की जिम्मेदारी दी गई थी, इसी के तहत यह आयोजन हुआ है। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार ने कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा दिए गए कार्यक्रम को पूरी लगन व मेहनत सफल बनाने का प्रयास किया है। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अंशुल अग्रवाल, निवर्तमान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, डा. बीडी राना, प्रदीप वर्मा, केपी सिंह, आकाशदीप वर्मा रानू, शरद गुप्ता, यशवीर सिंह, प्रशांत राजपूत, मुकेश कुमार, विकास निर्भय, यश उपाध्याय, विवेक कुशवाहा, अक्षय कुमार, अंशुल अग्रवाल, मुकेश, अमरदीप, आकाश, विन्रम अग्रवाल, पवन लोधी, विनीत राजपूत, अंकुल प्रजापति, सुनील राजपूत, राकेश, अजय, सुरेन्द्र, महेंद्र वीर, जीतेश, विशाल, दिव्यांश मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe