Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हैदरगढ़ बाराबंकी: प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन , कक्षा 5 पास हो चुके छात्रों को दी विदाई ,भावुक हुए शिक्षक

 यूपी लोकेशन.....

लोकेशन बाराबंकी


प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन , कक्षा 5 पास हो चुके छात्रों को दी विदाई ,भावुक हुए शिक्षक 

रिपोर्ट मोहम्मद नसीम ब्यूरो चीफ बाराबंकी

हैदरगढ़ बाराबंकी: विकास खंड हैदरगढ़ स्थित प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में कक्षा 5 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक देवीप्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से की।

छात्रों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि के रूप में आए ग्रामीणों का स्वागत गीत से स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। हास्य गीतों की प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 5 के छात्र व छात्राओं को परीक्षाफल वितरित कर विदाई दी गई। विदाई के दौरान प्रधानाध्यापक देवीप्रसाद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इतने साल से बच्चे हमारे साथ रहे हैं जिससे अटूट लगाव हो गया है। एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ दुख भी है।

प्रधानाध्यापक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया। कार्यक्रम में शिक्षक अखंड प्रताप, पूनम वर्मा, बद्री विशाल, सुशील कुमार, रामप्रसाद, रामसागर यादव सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe