Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की शिकायत, 21 शिकायतों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण

जसवंतनगर में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की शिकायत, 21 शिकायतों में तीन का मौके पर हुआ निस्तारण 

संवाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार 


 

जसवंतनगर/इटावा: समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की सूचना पर फरियादियों का तांता लग गया। आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिसमें से मात्र 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका। साथ ही शिकायत करने पहुंचे फरियादियों को उनकी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया।


शनिवार को मॉडल तहसील के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। स्थानीय सहित दूर दराज गांव से आए  केवल 21 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। 

इसी तरह नगर निवासी सुरेश गुप्ता ने शिकायत की है कि लुधपुरा कालोनी में स्थित कालोनी में अस्थायी गौशाला नगर पालिका द्वारा संचालित है, जिसमें व्यवस्थाएं अच्छी नहीं है। केयर टेकारों की लापरवाही से गौवंशों को समय पर दाना पानी नहीं मिल पाता और हर सप्ताह एक गाय की मौत हो जाती है। इसमें सुधार कराया जाए। यादव नगर निवासी आशुतोष ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत धनुआ में स्थित कृषि भूमि को दबंगों ने जोत लिया है। उनकी भूमि की पैमाइश कराई जाए।


 फुलरई के प्रधान वीर सिंह ने तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। ग्राम मलाजनी निवासी बीरेंद्र सिंह ने दबंगो द्वारा उनकी पट्टे की भूमि पर किया गया कब्जा को मुक्त कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। 

बनकटी बुजुर्ग निवासी नर सिंह ने शिकायत की है कि उनके भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया और उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया है। जांच करने के बाद भूमि कब्जा मुक्त कराई जाए। 

ग्राम भीखनपुर निवासी मीरा देवी ने बिजली का बिल अधिक आता है सुधार कर कम धनराशि करने को लिए गुहार लगायी है। इस प्रकार 21 शिकायत दर्ज की गई। सभी शिकायतों को सुनने के बाद मौके पर मात्र 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया।


 इस दौरान आई शिकायतों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग से शिकायतों सहित नाली खडं़जा आदि की रही। सबसे ज्यादा राजस्व विभाग से थी।डीएम ने फरियादियों की शिकायतों को सभी विभाग के अधिकारियों से गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित किया।


s
 इस दौरान बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार समेत अन्य जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe