Type Here to Get Search Results !
BREAKING

लोनी/ गाजियाबाद: लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी को भेजा कारण बताओ नोटिस का जवाब

 ब्यूरो रिपोर्ट:


लोनी/ गाजियाबाद: लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पार्टी को भेजा कारण बताओ नोटिस का जवाब


कहा मेरे लिए संगठन सर्वोपरि, संगठन की टीम लोनी भेजकर पुलिस की बर्बरता की पुष्टि की जा सकती है, षड्यंत्र के तहत बड़े अधिकारी के इशारे पर पुलिस कराना चाहती थी कलश यात्रा पर पथराव, पथराव की आढ़ में पुलिस कराना चाहती थी एनकाउंटर, अनुमति के बावजूद पुलिसिया बर्बरता किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा, भ्रष्टाचार और जरुतमंदों की आवाज उठाने के कारण अधिकारियों के इशारे पर हुआ हमला, महिलाओं, भाजपा पार्षदों, कार्यकर्ताओं, बच्चों तक को नहीं बख्शा 


विधायक ने किया सवाल क्या रामकथा करना गुनाह है? अगर गुनाह है तो करूँगा पुनर्विचार, विधायक पुलिस की बर्बरता की सीडी सौंपेंगे प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और संगठन मंत्री को, कहा पार्टी पर पूरा भरोसा दोषी अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe