प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जलेः खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ,
प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए।
आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई । करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया , आग लगने की वजह से लगभग 100टेंट जल कर खाक हो गए ,गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया ।
आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। अभी भी लगातार आग भड़क रही है। एनडीआरएफ की 4 टीमें, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है ।