संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा ब्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
इटावा
लगातार हो रही बारिश में दो कच्छे मकान गिरे, बारिश ने PM Awas Yojana की खोली पॉल।
इटावा के ताखा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई मकान धराशायी हो गए, जिससे लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। इन परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि वे अब प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने गुरुवार की रात को ताखा तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया भगी के घासीराम, वही ग्राम पंचायत सरसई नवार के गांव नगला जलाल के सियाराम का मकान बारिश में धराशायी हो गए ।
वही मकान में गिरने से मकान के भीतर लेटी सियाराम की पत्नी कमला देवी घायल हो गई ऐसे ही ग्राम पंचायत कुदरैल के कुदरैल निवासी मोहम्मद सलमान का कच्चा मकान बारिश के चलते गिर गया
जिससे घर गृहस्ती का सामान दब गया और उनके बच्चे दबने से बाल बाल बचे लगातार बारिश के चलते गांवों में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया ।
क्या कहना है ताखा तहसीलदार का वही पूरे मामले पर ताखा तहसीलदार मोहम्मद असलम ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली है मौके पर टीमो को भेजा गया है घरों का मुआयना कराया जा रहा है पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जायेगी ।




