Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फतेहपुर: आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षा मित्रों ने हांथ में काली पट्टी बांध कर आज के दिन को काला दिवस मनाते हुए शहीद हुए शिक्षा मित्रों को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता: सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी


आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षा मित्रों ने हांथ में काली पट्टी बांध कर आज के दिन को काला दिवस मनाते हुए शहीद हुए शिक्षा मित्रों को दी श्रद्धांजलि

आज दिनांक 25.07.2024 को फतेहपुर जिले में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पूर्ण जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों ने आज काली पट्टी बांध कर काला दिवस मनाया और सरकार की गलत नीतियों का विरोध दर्ज किया गया।


साथ ही जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर ने बताया कि 25जुलाई 2017को सरकार की लचर पैरवी के कारण माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1लाख 24000हजार शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द कर दिया गया। आज की यह तारीख शिक्षा मित्रों के लिए काल बनकर आईं। इस आदेश से सवा लाख शिक्षा मित्र परिवारों का सपना चकना चूर हो गया। इस आदेश से लगभग 10000हजार शिक्षा मित्र असमय काल के गाल में समा गया। कुछ लोग ह्रदय ghat, आत्म हत्या, और सदमे में अपनी जान गवां दिया आज उस क्रूर आदेश से आहत होकर शहीद हुए शिक्षा मित्रों को याद करते हुए 2मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इन दसियों हजार शहीदों की मृत्यु पर न तो सरकार ने और न ही कोई सरकार का चुना गया जनप्रतिनिधि कोई शोक संवेदना तक ब्यक्त नहीं किया गया। इतनी जिद्दी, हठी, और निर्दयी सरकार पहली बार हम लोगों ने देखा है। समायोजन रद्द होने के सात वर्ष पूर्ण हो गए मंहगाई कितनी बढ़ गई । लेकिन एक रुपए इस सरकार ने मानदेय नहीं बढ़ाया।

आज शिक्षा मित्र दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहा है। और बीमार होने पर अपने बच्चों का इलाज करा पा रहे हैं। अन्त में बस इतना ही कहना चाहता हूं कि सरकार शिक्षा मित्रों के परिवार पर रहम करे और उन्हें भी कुछ ऐसा कर दे जिससे उनके परिवार का भी भरण पोषण हो सके। यदि समय रहते सरकार नहीं चेती तो 9अगस्त को जिले में विशाल धरना प्रदर्शन कर मुख्य्मंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा। और यदि एक माह के अन्दर हमारी जायज मांगों पर विचार नही होता तो 5सितम्बर से लखनऊ में घेरा डालो डेरा डालो का अनिश्चित कालीन आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही सरकार की होगी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe